Box Office पर लगातार धमाल मचा रही 'सिंबा', 100 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर
रणवीर सिंह की 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 31 दिसंबर यानी को सोमवार को शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 20.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी और सोमवार को फिल्म ने 21.24 करोड़ रुपए की कमाई की है.
रणवीर सिंह की 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 31 दिसंबर यानी को सोमवार को शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 20.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी और सोमवार को फिल्म ने 21.24 करोड़ रुपए की कमाई की है.
सोमवार की कमाई को मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 96.35 करोड़ रुपए की कमाई की कर ली है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. 'सिंबा' की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने शुक्रवार 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़ और सोमवार को 21.24 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि फिल्म साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को फिल्म और भी अच्छी कमाई कर सकती है और इसके साथ वो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
#Simmba ends 2018 on a thunderous note... Records superb numbers on Mon [31 Dec]... Will continue its victory march today [1 Jan]... It’s #Simmba wave at the BO... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr [better than Fri]. Total: ₹ 96.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
साल 2018 की अगर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'सिंबा' साल की ये 13वीं फिल्म होगी. खास बात ये है कि 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म भी रणवीर सिंह की ही थी और साल की आखिरी फिल्म भी रणवीर सिंह की ही फिल्म है.
100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली सबसे पहली फिल्म 'पद्मावत' थी. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर थे. वहीं, अब इस क्लब में एंट्री पाने वाली आखिरी फिल्म 'सिंबा' भी रणवीर सिंह की है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सोहा अली खान मेन रोल में नजर आ रही है.
While #Simmba will cross ₹ ???? cr today [1 Jan 2019], here’s a look at HINDI FILMS that cruised past ₹ ???? cr in 2018... 1 #Padmaavat 2 #SKTKS 3 #Raid 4 #Baaghi2 5 #Raazi 6 #Race3 7 #Sanju 8 #Gold 9 #Stree 10 #BadhaaiHo 11 #TOH 12 #2Point0 13 #Simmba Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
पत्नि दीपिका पादुकोण से पीछे हैं रणवीर सिंह
बॉलीवुड में सलमान खान की कुल 13 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. 13 फिल्मों के आंकड़े के साथ सलमान 100 करोड़ क्लब के 'सुल्तान' बने बैठे हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार हैं. अक्षय की कुल 10 फिल्मों को इस क्लब में एंट्री मिली है. वहीं, तीसरे स्थान पर 8 फिल्मों के साथ अजय देवगन इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, अगर एक्ट्रेसेस की बात करें को दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों की ही 7-7 फिल्में इस क्लब में शामिल हैं. इसके अलावा निर्देशकों में रोहित शेट्टी इस क्लब में 8 फिल्मों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, अगर रणवीर सिंह की बात करें तो उनकी केवल पांच फिल्मों को ही इस क्लब में एंट्री मिल पाई है.
Salman Khan [13] holds the record for the maximum number of films in ₹ 100 cr Club, followed by Akshay Kumar [10] and Ajay Devgn [8]… Deepika Padukone and Katrina Kaif have 7 films each... Rohit Shetty leads in the director’s category [8 films, incl #Simmba].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019