Box Office Collection Simmba: रणवीर सिंह के लिए नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. उनकी फिल्म 'सिंबा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने के बाद फिल्म की कमाई लगातार जारी है. फिल्म वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.


फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 14.49 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस कमाई के साथ सिंबा ने 6 दिनों में कुल 139.03 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 20.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस कमाई के साथ ये रणवीर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन  20.72 करोड़, दूसरे दिन 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़ , पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक  139.03 करोड़ रुपए हो गया है.




सिर्फ भारतीय सरजमीन पर ही नहीं बल्कि फिल्म ओवरसीज में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को ओवरसीज में भी अच्छी रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओवरसीज में भी पांच दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने कुल 50.21 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस प्रकार घरेलू और बाहरी बॉक्स ऑफिस की कमाई मिलाकर फिल्म अभी तक 189.24 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी.

पत्नि दीपिका पादुकोण से पीछे हैं रणवीर सिंह

बॉलीवुड में सलमान खान की कुल 13 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. 13 फिल्मों के आंकड़े के साथ सलमान 100 करोड़ क्लब के 'सुल्तान' बने बैठे हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार हैं. अक्षय की कुल 10 फिल्मों को इस क्लब में एंट्री मिली है. वहीं, तीसरे स्थान पर 8 फिल्मों के साथ अजय देवगन इस लिस्ट में शामिल हैं.

वहीं, अगर एक्ट्रेसेस की बात करें को दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों की ही 7-7 फिल्में इस क्लब में शामिल हैं. इसके अलावा निर्देशकों में रोहित शेट्टी इस क्लब में 8 फिल्मों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, अगर रणवीर सिंह की बात करें तो उनकी केवल पांच फिल्मों को ही इस क्लब में एंट्री मिल पाई है.