नई दिल्ली: एक तरफ संजय दत्त की बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं, दूसरी ओर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक भी रिलीज हो चुकी है. फिल्मी इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब बॉक्स ऑफिस पर दो बायोपिक फिल्मों की टक्कर हो रही है.


खास बात ये है कि दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' ने अपने पहले वीकेंड में करीब 13.85 करोड़ रुपए की कमाई की है . वहीं, रणबीर कपूर की संजू ने रिलीज के बाद तीसरे वीकएंड में करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई की है.

सूरमा ने शुक्रवार को 3.20 के साथ धीमी ओपनिंग की थी लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और 5.05  करोड़ रुपए की कमाई की. तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने बढ़त मेंटेन रखी और संडे को 5.60 करोड़ की कमाई की. तीनों दिनों की कुल कमाई मिलाकर फिल्म ने पहने वीकएंड में 13.85 cr.करोड़ की कमाई की है.




'संजू' की कमाई जारी 

रणबीर कपूर की फिल्म संजू की कमाई भी लगातार जारी है और फिल्म ने तीसरे वीकएंड में करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने अपने अब तक कुल 316.64  करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.