Box Office: जारी है 'तानाजी' की कमाई का सिलसिला, 8वें दिन भी की धमाकेदार कलेक्शन
Box office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म रिलीज के अपने दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है
Box office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म रिलीज के अपने दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और वो अपनी कमाई की रफ्तार बनाए रखने में सफल साबित होती दिख रही है.
फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे शुक्रवार को कुल 10.06 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अभी तक रिलीज के अपने 8 दिनों में कुल 128.97 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में अभी और भी बढ़त दर्ज की जा सकती है. दरअसल, इस हफ्ते कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है.
फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन ही 15.10 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़त मिली और दूसरे -तीसरे दिन फिल्म ने 20.57 करोड़ और 26.26 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#Tanhaji emerges a big favourite of moviegoers... Maintains a strong grip on [second] Fri... Strong chance of hitting ₹ 200 cr, if it maintains the rhythm... #Maharashtra record run continues... Big growth on the cards... [Week 2] Fri 10.06 cr. Total: ₹ 128.97 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2020
बता दें कि 'तानाजी' को भारत में 3880 स्क्रीन्स मिली हैं इनमें 2D और 3D फोर्मेट दोनों हैं. साथ ही भारत में ये फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई हैं. वहीं ओवरसीज इस फिल्म को 660 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ऐसे में साफ है कि वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 4540 स्क्रीन्स मिली हैं.