Box Office: चौथे हफ्ते में भी बरकार है 'तानाजी' की धाक, अब तक कर चुकी है इतनी कमाई
अजय देवगन की 'तानाजी' चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. तानाजी के आगे नहीं चल पा रही सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन'.वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी दूसरे हफ्ते में होती दिख रही रेस से बाहर.

Box Office Collection: अजय देवगन की तानाजी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला फिलहाल रुकता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म की रिलीज को एक महीना होने जा रहा है और अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म अब तक कुल 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने रिलीज के 26वें दिन मंगलवार को 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. कल की कमाई को मिलाकर फिल्म अब तक कुल 255.77 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#Tanhaji is ahead of *all* new releases [#Hindi]... Will continue to collect in coming week as well... [Week 4] Fri 2.77 cr, Sat 4.48 cr, Sun 6.28 cr, Mon 2.32 cr, Tue 2.05 cr. Total: ₹ 255.77 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2020
वहीं, अगर हालिया रिलीज फिल्मों की बात करें तो सैफ अली खान स्टारर 'जवानी जानेमन' धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. फिल्म ने अब तक कुल 16 करोड़ रुपए की कमाई की है. रिलीज के अपने पांचवे दिन फिल्म ने 1.94 करोड़ रुपए कमाए, जो कि तानाजी की 26वें दिन की कमाई से भी कम है. फिल्म को दर्शकों ने उतना प्यार नहीं दिया जितने की उम्मीद की जा रही थी. फिल्म ने रिलीज के अपने 5 दिन में अब तक 16.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#JawaaniJaaneman stays strong on Day 5... Steady at national multiplexes [especially North]... Eyes ₹ 20 cr+ total in *Week 1*... Fri 3.24 cr, Sat 4.55 cr, Sun 5.04 cr, Mon 2.03 cr, Tue 1.94 cr. Total: ₹ 16.80 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2020
वहीं, वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. फिल्म ने अब तक कुल 68 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे मंगलवार को 1.35 करोड़ रुपए कमाए. जिसे मिलाकर फिल्म अब तक कुल 68.96 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
#StreetDancer3D [Week 2] Fri 2.01 cr, Sat 3.40 cr, Sun 3.91 cr, Mon 1.52 cr, Tue 1.35 cr. Total: ₹ 68.96 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

