Box Office Collection: अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी' लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है. 100 करोड़ और 150 करोड़ क्लब में एंट्री पाने के बाद अब फिल्म ने 175 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 11 दिन के भीतर 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.


फिल्म एनालिटिक्स तरण आर्दश के मुताबिक फिल्म ने सोमवार यानी 11वें दिन कुल 8.17 करोड़ रुपए की कमाई है. इससे पहले फिल्म ने 10वें दिन यानी रविवार को 22.12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.


हिना खान की डेब्यू फिल्म Hacked का ट्रेलर रिलीज़, ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस का कॉकटेल होगी फिल्म


फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 10.06 करोड़ और शनिवार को 16.36 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब 11 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 175.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.




पहले हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़ और गुरुवार को 11.23 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी.


CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उस्ताद अमजद अली खान की सलाह- राजनीति से दूर रहें


वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आज ही अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म "आरआरआर" की शूटिंग शुरू कर दी है. अजय, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ हैदराबाद में 25 दिनों के शेड्यूल में फ़िल्म की शूटिंग करेंगे. बता दें कि अजय देवगन ने अपनी हालिया रिलीज़ "तान्हाजी" के साथ बॉलीवुड में 100वीं फिल्म का सफ़र तय कर लिया है और फ़िल्म को देशभर से शानदार समीक्षा मिल रही है.