फिल्म ने 7.53 करोड़ रुपए की ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11.30 करोड़ रुपए कमाए. वीकेंड पर भी इस फिल्म को दर्शकों का कापी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वीकेंड पर फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई अपने नाम की. इसके बाद सोमवार को 6.30 करोड़ रुपए की कामई की. मंगलवार को 6.10 करोड़, बुद्धवार को 5.90 करोड़ रुपए और गुरुवार को 5.35 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए फिल्म ने अब तक कुल 56.59 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Top 5 कमाई वाली फिल्में
- पद्मावत - 166.50 करोड़ रुपए
- बागी 2 - 112.85 करोड़ रुपए
- रेड - 63.05 करोड़ रुपए
- पैडमैन -62.87 करोड़ रुपए
- राज़ी - 56.59 करोड़ रुपए
बता दें फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 1971 में हुई भारत पाक की पृष्ठ भूमि पर आधारित है. ये फिल्म लेखक हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' को लेकर बनाई है. ये फिल्म कहानी है एक 20 साल की स्टूडेंट की जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान के एक शख्स से शादी कर लेती है और वहां जाकर एक जासूस के तौर पर काम करती है.