Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शुरू हुआ Fukrey 3 का डाउनफॉल, Jawan और Mission Raniganj का रहा एक जैसा हाल, जानें आंकड़े
Box Office Collection: 'जवान' की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. 'मिशन रानीगंज' और अब 'फुकरे 3' का भी डाउनफॉल शुरू हो गया है. बुधवार को तीनों ही फिल्मों ने बेहद कम कमाई की है.
Box Office Collection: वक्त के साथ-साथ अब बॉक्स ऑफिस पर 'जवान', 'फुकरे 3' और 'मिशन रानीगंज' का दबदबा घटने लगा है. फिल्मों का डाउनफॉल शुरू हो गया है जिसके बाद इनके कलेक्शन में लगातार कमी नजर आ रही है. इनमें से कोई भी फिल्म अब पिछले कुछ दिनों से करोड़ों में नहीं कमा पा रही है. इनका कलेक्शन अब 60-70 लाख में ही सिमटकर रह गया है.
सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'जवान' के बारे में, जिसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म को रिलीज हुए 42 दिन हो गए हैं और अब फिल्म की कमाई घटने लगी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने जहां 41वें दिन 0.82 करोड़ का कारोबार किया था तो वहीं अब 42वें दिन (बुधवार को) उससे भी कम यानी 0.70 करोड़ का बिजनेस करेगी. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 638.00 करोड़ रुपए हो जाएगा.
View this post on Instagram
'जवान' जैसा रहेगा 'मिशन रानीगंज' का हाल
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म शुरूआत से ही कुछ खास कलेक्शन करने में नाकाम रही है. अपनी 13 दिनों की कमाई में फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल सकी है और ऐसे में 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप मानी जा रही है. फिल्म ने 12वें दिन 0.70 करोड़ कमाए थे और अब बुधवार यानी 13वें दिन भी 0.70 करोड़ रुपए का ही बिजनेस करेगी. यह कलेक्शन 'जवान' के बुधवार के कलेक्शन के बराबर होगा और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 29.70 करोड़ रुपए हो जाएगी.
View this post on Instagram
कम हुआ 'फुकरे 3' का क्रेज
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' शुरूआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही थी. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब वक्त के साथ-साथ फिल्म के कारोबार में कमी आने लगी है. 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन सिर्फ 0.60 करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब 21वें दिन भी 0.60 करोड़ रुपए ही कमाएगी. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 92.73 करोड़ रुपए हो जाएगा.