Bollywood ऐसी जगह है जहां सितारा बुलंदी से फर्श पर कब आ जाए पता नहीं चलता. ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके नाम पर ही फिल्में हिट हो जाती थीं, लेकिन आज उन्हें फिल्में ही ऑफर नहीं हो रहीं. और अगर ऑफर हो भी रही हैं तो वो कोई कमाल नहीं कर पा रहीं.
लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने ऐसे बुरे दिन देखे लेकिन जब वापसी की तो टिकट खिड़कियों पर धमाल मचा दिया. आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के ऐसे ही तीन बड़े स्टार्स की जो एक ही परिवार से हैं और कभी जिनके नाम का बॉलीवुड में डंका बजता था.
कौन हैं ये स्टार्स?
ये तीनों स्टार्स रियल लाइफ में बाप-बेटे हैं. हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की. इन तीनों की बॉलीवुड जर्नी शुरुआत से देखें तो उसे 'शानदार' कहना गलत नहीं होगा. धरम पाजी 70, 80 और 90 के दशक में सबसे बड़े नामों में से एक थे. दूसरे हैं उनके बड़े बेटे सनी पाजी जिन्होंने एक समय पर एक के बाद एक कई बड़ी हिट दीं. घायल, घातक और गदर जैसी फिल्में आज भी लोगों को याद हैं. इसके बाद आते हैं सनी के छोटे भाई बॉबी देओल जिनकी सोल्जर, गुप्त और बरसात जैसी फिल्में आज भी लोगों को याद हैं.
लेकिन जब बुरा दौर आया तो सनी देओल की फिल्में फ्लॉप होनी शुरू हो गईं. हालांकि, उनके पास फिल्मों की कमी नहीं रही. लेकिन, बॉबी देओल फिल्मों में दिखने बंद हो गए. अगर तीनों की आखिरी बड़ी हिट याद की जाए तो वो 'यमला पगला दीवाना' थी. उसके बाद तीनों बड़ी हिट के इंतजार में थे.
साल 2023 ने बदल दी काया
वैसे सनी देओल की 'चुप' और बॉबी देओल का 'आश्रम' दर्शकों को पसंद तो आया, लेकिन बीते साल जो हुआ उससे इन दोनों का स्टारडम लौट आया. धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बने जिन्होंने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी एंट्री दर्ज कराई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में 684 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं इस वेबसाइट पर बॉबी देओल की 'एनिमल' की कमाई 900 करोड़ के आसपास बताई है. बिल्कुल वैसे ही 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' ने दुनियाभर में 357 करोड़ के आसपास की कमाई की है. अब इसे इत्तेफाक कहिए या कुछ और लेकिन ये साल इन तीनों स्टार्स के लिए बेहतरीन रहा.