Thappad Box Office: तापसी पन्नू की फिल्म ने पहले दिन की अच्छी शुरुआत, अभिनेत्री ने दर्शकों को दिया धन्यवाद
तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' को 28 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. इस पर तापसी ने ट्वीट करते हुए दर्शकों को धन्यवाद दिया है.

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को बीते शुक्रवार 28 फरवरी को रिलीज कर दिया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. बॉक्स ऑफिस पर तापसी की फिल्म थप्पड़ ने रिलीज के पहले दिन 3.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म ट्रे़ड एनालिस्टों का मानना है कि आने वाले एक दो दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और बेहतर परफॉर्म कर सकती है.
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर में शाम के शो में तेजी के साथ बढ़त बनाई थी.
#Thappad - which started low in morning shows - gathered speed post noon onwards... Metros - especially #Delhi, #NCR - registered healthy growth towards evening and night shows... Occupancy should multiply on Day 2 and 3... Fri ₹ 3.07 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
वहीं फिल्म 'थप्पड़' को दर्शकों से मिले प्यार पर तापसी पन्नू ने धन्यवाद दिया है. तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा 'इस तथाकथित फिल्म को गले लगाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.हम बहुत लंबे समय से अपने दर्शकों का आकलन कर रहे हैं.'
Thank you everyone for embracing this so called ‘niche’ film which in real is a film about almost every household in India. We have been under estimating our audience for a very long time. #Thappad THANK YOU ????????
— taapsee pannu (@taapsee) February 29, 2020
बता दें कि जहां एक ओर दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे थे. फिल्म को सोशल मीडिया पर #BoycottThappad के जरिए जमकर विरोध का भी सामना करना पड़ा था. इसके पीछे मुंबई में हुई एंटी-सीएए रैली में तापसी के शामिल होने को मुख्य वजह बताया जा रहा था. फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा पवेल गुलाटी, दिया मिर्जा, मानव कौल, कुमुद मिश्रा और रत्ना पाठक को अहम किरदारों में देखा जा सकता है.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने खेसारी लाल यादव के साथ किया भोजपुरी गाने पर डांस, वायरल हुआ वीडियो भूलभुलैया 2: कार्तिक-कियारा कर रहे थे सेट पर रोमांस, फैंस ने लीक किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

