Box Office Collection: कोरोना के बाद से कम ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर पा रही हैं. साउथ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो 'गंगूबाई' (Gangubai) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa) ने अच्छी कमाई कर बॉक्स ऑफिस को संभाल कर रखा है. वहीं अब 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) भी इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की फिल्म के पहले दिन की कमाई का कलेक्शन भी आ गया है. 'जुग जुग जियो' ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है.


ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. शुक्रवार को पहले दिन फिल्म ने धीमी शुरुआत की लेकिन शाम होते-होते 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) ने अच्छा कलेक्शन कर लिया. ये फैमिली ड्रामा के साथ मजेदार कॉमेडी फिल्म है जिसका तरण आदर्श ने अच्छा रिव्यू दिया था. फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक अपनी कहानी और कॉमेडी के साथ बांधे रखेगी. 






वीकेंड पर पकड़ सकती है रफ्तार:


'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. 105 करोड़ में बनी इस फिल्म को लेकर कयास लगाया गया था कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'जुग जुग जियो' 8.50 करोड़ की कमाई करेगी. लेकिन फिल्म ने इस उम्मीद को क्रॉस कर 9.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. मुंबई, दिल्ली, एनसीआर में फिल्म को लेकर अच्छी शुरुआत देखने को मिली. वहीं वीकेंड पर भी ये फिल्म रफ्तार पकड़ सकती है. 


बता दें धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) ने किया है. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्म में दर्शकों का ध्यान खींच रही है. वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली भी फिल्म में अहम रोल प्ले कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Shamshera: 'शमशेरा' में डबल रोल पाने के लिए रणबीर कपूर को करना पड़ा था ये काम, तब माने थे करण मल्होत्रा और आदित्य चोपड़ा


Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान