पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई फिल्म ‘रंगून’, जानें कलेक्शन
![पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई फिल्म ‘रंगून’, जानें कलेक्शन Box Office Collections 5th Day Box Office Earnings Report Of Rangoon पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई फिल्म ‘रंगून’, जानें कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/05221536/rangoon-main.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विशाल भारद्वाज की बिग बजट फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अपने ओपेनिंग वीकेंड पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली थी लेकिन पांचवें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर ‘रंगून’ का रंग फीका पड़ने लगा है.
कोइमोइ डॉट कॉम के अनुसार शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन यानि मंगलवार को 1.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस तरह से ‘रंगून’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 20.95 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की ओवरसीज में की गई कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके अनुसार फिल्म ने विदेश में पहले वीकेंड पर 7.46 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#Rangoon is decent Overseas... Collects $ 1,117,936 [₹ 7.46 cr] in its opening weekend... Best in UAE-GCC [$ 466,038] and USA [$ 258,549].
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2017
जिस तरह का रिस्पॉन्स देश में फिल्म को मिला है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि विदेशो में की गई ये कमाई फिल्ममेकर्स को सुकून जरूर देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)