धड़क ने सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ की कमाई की है. नॉन हॉलीडे वाले दिन भी फिल्म की ने अच्छी कमाई की है. फिल्म की कमाई की इस रफ्तार को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि फिल्म अभी कुछ और रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले दिन की कमाई से एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 8.76 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr, Sun 13.92 cr. रुपए की कमाई की. वहीं, सोमवार को फिल्म ने 5.52 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने 4 दिनों में कुल 39.19 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है. फिल्म ने ओवरसीज में भी तीन दिन में करीब 9 करोड़ रुपए की कमाई की है.
‘धड़क’ को देश भर में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. बाकी ओवरसीज में इस फिल्म को 556 स्क्रीन्स दी गई है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 2791 स्क्रीन्स मिले हैं. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का एडेप्टेशन है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.