आमिर की इस फिल्म ने भारत में भी जोरदार कमाई की थी. आपको बता दें कि चीन में ‘दंगल’ को 5 मई को रिलीज किया गया था, तभी से ये फिल्म वहां जबरदस्त कमाई कर रही है.
‘दंगल’ चीन में रिलीज के चौथे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमोघरों में खींचने में कामयाब रही है. फिल्म ने अब तक करीब 154 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने सोमवार को 52 करोड़ रुपए (8.16 मिलियन डॉलर,) से ज्यादा की कमाई की, मंगलवार को फिल्म ने 41 करोड़ रुपए (6.39 मिलियन डॉलर) से ज्यादा की कमाई की और बुधवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपए (1.76 मिलियम डॉलर) से ज्यादा की शानदार कमाई की है.
गौरतलब है कि आमिर की ये फिल्म पहली भारतीय फिल्म है, जिसने चीन में इनती बड़ी कमाई की है. माना जा रहा है कि ‘दंगल’ गुरूवार को 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी. बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ की धाक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 1769 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है.