नई दिल्ली : मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है है. इस फिल्म ने पांच दिनों में 35 करोड़ की कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ”सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ ने शुक्रवार को 8.40 करोड़, शनिवार को 9.20 करोड़, रविवार को 10.25 करोड़, सोमवार को 4.20 करोड़ और मंगलवार को 3.50 करोड़ की कमाई की है. इस तरह कुल मिलाकर ये फिल्म पांच दिनों में 35 करोड़ की कमाई कर चुकी है.'
बता दें कि सचिन के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि फिल्म समीक्षकों ने भी सचिन पर बनी डॉक्यु-ड्रामा को अच्छी रेटिंग दी है. ये फीचर फिल्म नहीं है बल्कि एक डॉक्यु-ड्रामा है जिसमें ज्यादातर रीयल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है और यही इस फिल्म को और भी खास बनाता है. सचिन तेंदुलकर के बचपन के कुछ सीन्स को सिर्फ फिल्माया गया है जो कुछ मिनट का है लेकिन उसके बाद सब कुछ वास्तविक है. फिल्म में किसी ना किसी के Voice Over के साथ उन वास्तविक सीन्स को दिखाया गया है. मूवी रिव्यू ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’: क्रिकेट के ‘भगवान’ का इमोशनल सफर दिखाती है ये फिल्म