How Movies Gain Profit: पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर ठप्प पड़े थे. मगर, इस साल से थिएटर्स के खुलने के बाद एक बार फिर फिल्मों की बहार देखने को मिल रही है. हालांकि, लंबे समय बाद रिलीज हो रही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर वह जादू नहीं दिख रहा है जैसी उम्मीद की जा रही थी. साल 2022 को खत्म होने में महज चार महीने रह गए हैं और इस बीच कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है. हाल ही में आई लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद स्टार्स पर इसका असर क्यों नहीं दिखता. चलिए बताते हैं आपको कि बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्में कहां से कमाई करती हैं.
डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए होता है फायदा
उदाहरण के तौर पर आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रोड्यूसर भी वह खुद ही थे. फिल्म को वायाकॉम 18 के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. आमतौर पर होता यही है कि प्रोड्यूसर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक बड़ी कीमत पर फिल्म के राइट्स बेचते हैं, जिसे डिस्ट्रीब्यूटर्स सिनेमाघरों तक इसे पहुंचाते हैं और फायदा कमाते हैं. इसका सीधा फायदा फिल्म प्रोड्यूसर्स को मिलता है और रिलीज से पहले ही फिल्म की बंपर कमाई होती है. वहीं फिल्म के नहीं चलने से नुकसान डिस्ट्रीब्यूटर्स को झेलना पड़ता है.
ओटीटी से भी होती है कमाई
थिएटर्स में फिल्म रिलीज के तय समय के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने का आजकल चलन चला हुआ है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को फिल्म के राइट्स खरीदने पड़ते हैं. हालांकि, फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से ओटीटी वाले स्मार्ट हो गए हैं. वह पहले थिएटर्स पर फिल्म की परफॉर्मेंस देखते हैं और फिर उस हिसाब से बजट तय करते हैं. इसका बड़ा उदाहरण लाल सिंह चड्ढा है, जिसकी डील अभी तक नेटफ्लिक्स के साथ नहीं बन पाई है. आमिर खान जिस बजट में फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचना चाह रहे थे, वह नेटफ्लिक्स को मंजूर नहीं था और ऐसे में इनकी बात नहीं बन सकी.
ब्रांड स्पॉन्सर्स से भी होती ही फिल्म की कमाई
आपने अगर गौर किया होगा तो कई बार फिल्म में किसी बड़ी कंपनी के शोरूम या उसके नाम या लोगो को दिखाया जाता है. इसके लिए प्रोड्यूसर्स कंपनियों से करोड़ों रुपये लेते हैं, जिससे भी फिल्म को फायदा पहुंचता है.
फिल्म की प्री-बुकिंग का भी होता है अहम रोल
अक्सर फिल्म के रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है. यहां से होने वाली कमाई भी फिल्म के प्री-बिजनेस कलेक्शन की ही होती है.
Avatar: सीक्वल से पहले जेम्स कैमरून की 'अवतार' एक बार फिर सिनेमाघरों में होगी रिलीज, सामने आया टीजर