नई दिल्ली: पिछले साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म की रिलीज के बाद ही सलमान खान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' रिलीज हुई. लेकिन इतनी बड़ी फिल्म को छोड़ दर्शक कॉमेडी फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' देखने सिनमाघरों में पहुंचे.


ये फिल्म 2013 में आई 'फुकरे' का सीक्वल है. 18 करोड़ के बजट में बनी 'फुकरे' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 36 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब इसी फिल्म के सीक्वल को लोगों ने खूब पसंद किया है और ये फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है. 'फुकरे रिटर्न्स' को बनाने में कुल 30 करोड़ खर्च हुए हैं. छोटे बजट में बनी ये फिल्म अब कमाई करने वाली बड़ी कॉमेडी फिल्मों जैसे 'हाउसफुल', 'धमाल', 'गोलमाल' और 'जुड़वा' जैसी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.


 




ये फिल्म अपनी कमाई से सभी को हैरान कर रही है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा ने भोली पंजाबन का किरदार निभाया है. जिसे काफी पसंद किया गया. ये किरदार इतना पसंद आया है कि अब भोली भाली पंजाबन के नाम से एक कॉकटेल भी लॉन्च कर दिया है. इसे लेकर ऋचा चड्ढा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत भी की है. यहां देखें-



पुलकित सम्राट, अली फज़ल, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और मकरंद देशपांडे मुख्य भूमिका में हैं. समीक्षकों ने इस फिल्म को बहुत ही अच्छा बताया है. फिल्म ही नहीं इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए हैं.  इसे मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है.