ओवरसीज कमाई के मामले में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘जॉली एलएलबी 2’
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ कमाई के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अब तक शानदार बिज़नेस किया है.
ये फिल्म साल 2013 में आई अरशद वारसी और बोमन ईरानी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. 10 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 185 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
आपको बता दें कि साल 2017 में वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ करीब 285 करोड़ की कमाई के साथ पहले नंबर पर बनी हुई. उसके बाद अक्षय की ‘जॉली एलएलबी’ का ही नंबर आता है जिसने वर्ल्डवाइड अब तक 185 करोड़ रुपए कमाए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार ‘जॉली एलएलबी 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 फरवरी तक 110.71 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था.
#JollyLLB2 collects ₹ 6.26 cr in Weekend 3... [Week 3] Fri 1.75 cr, Sat 2.01 cr, Sun 2.50 cr. Total: ₹ 110.71 cr. India biz. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2017