नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' से टक्कर होने के बावूज ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है. कल आठवें दिन इस फिल्म ने 5.7 करोड़ की कमाई करते हुए अब तक कुल 85.30 करोड़ कमा चुकी है.
इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई 'रईस' ने भी 8वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है और अब तक कुल 115 करोड़ कमा चुकी है. बुधवार की कमाई के मामले में 'काबिल' 'रईस' से सिर्फ एक करोड़ पीछे है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं. इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. अब सवाल ये है कि कहीं इस हफ्ते कमाई के मामले में काबिल शाहरूख की फिल्म से आगे तो नहीं निकल जाएगी.
ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है.