मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ देश में धमाल मचाने के साथ-साथ पड़ोसी देश के बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई कर रही है. फिल्म के शुरुआती पांच दिनों की कमाई के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भी भीड़ जुटाने में कामयाब रही है.


वेबसाइट koimoi.com के अनुसार फिल्म ने पांच दिनों में पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ 50 लाख रुपए की भारी भरकम कमाई कर ली है. ऋतिक और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को दुनियाभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान की फिल्म ‘रईस’ के पाकिस्तान में बैन होने से ‘काबिल’ को फायदा मिल रहा है. वहां के थिएटरों में ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ को टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है.


आपको बता दें कि भारत में फिल्म ने 15 दिनों में 126 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. ‘काबिल’ के मेकर्स और ऋतिक खुद भी फिल्म की सफसता से काफी खुश हैं. इस फिल्म को सिर्फ दर्शकों का ही साथ नहीं मिला बल्कि समीक्षकों ने भी फिल्म को खूब सराहा है.