बॉक्स-ऑफिस के बारे में सोचकर फिल्में साइन नहीं करता: आमिर खान
![बॉक्स-ऑफिस के बारे में सोचकर फिल्में साइन नहीं करता: आमिर खान Box Office Numbers Dont Influence My Decision As Actor Says Aamir_khan बॉक्स-ऑफिस के बारे में सोचकर फिल्में साइन नहीं करता: आमिर खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/06122638/MG_18041.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दंगल' की सफलता का स्वाद ले रहे हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई की है. आमिर खान का कहना है कि वो कभी भी कमाई के बारे में सोचकर फिल्में साइन नहीं करते.
उन्होंने कहा, "अभी तक मैंने किसी फिल्म की कमाई करने की क्षमता के आधार पर कोई फिल्म साइन नहीं की. मैं फिल्मों का चुनाव अपने दिल से करना पसंद करता हूं. मैंने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, वे सारी मेरी दिल को छुई हैं."
तस्वीरों में देखें- पापा आमिर खान की सक्सेज को सेलिब्रेट करने ब्लैक ड्रेस में पहुंची इरा खान, देखें तस्वीरें
आमिर कहते हैं, "जब मैंने 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'रंग दे बसंती' और 'सरफरोश' की, तब मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी अच्छी कमाई करेंगी. अगर आप 'दंगल' का उदाहरण लें तो मैंने इसमें एक अधेड़ और भारी वजन वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई. इसमें न तो कोई रोमांटिक गाना है और न ही फिल्म को हिट करने का फार्मूला. इसके बाद भी यह सफल रही. हमने नहीं सोचा था कि यह इतना अच्छी कमाई करेगी."
आमिर का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वह बॉक्स-ऑफिस के राजा हैं. अपनी फिल्म की सफलता से उत्साहित आमिर ने कहा, "मैं बॉक्स ऑफिस का राजा नहीं हूं. मैं केवल अपनी पत्नी (किरण राव) का राजा हूं."
खान ने ‘दंगल’ की सफलता के बाद हाल ही में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था. अभिनेता से जब पूछा गया कि फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने के बारे में उनका क्या विचार है तो उन्होंने कहा कि यह फैसला वितरण टीम लेगी, हालांकि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
पाकिस्तान में अब भारतीय फिल्मों से प्रतिबंध हटा दिया गया है.![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)