जानिए, पहले दिन कितना कमा सकती है 'पति पत्नी और वो' और 'पानीपत', शुक्रवार को रिलीज़ हो रही हैं दोनों फिल्में
रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर और संजय दत्त की 'पानीपत' करीब 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है, जबकि कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की 'पति पत्नी और वो' को 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है.
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर कल यानी शुक्रवार को दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी पानीपत और मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी पति पत्नी और वो. इन दोनों फिल्मों से लुका छुपी जैसी हिट देने वाले कार्तिक आर्यन और कृति सेनन आमने सामने होंगे.
पानीपत में जहां, अर्जुन कपूर और संजय दत्त जैसे कलाकार नज़र आएंगे, वहीं 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नज़र आएंगी. पानीपत ऐतिहासित पृष्ठभूमि पर आधारित है तो , 'पति पत्नी और वो' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ऐसे में दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग ही माना जा रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ सकती है, इस सवाल को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म ट्रेड के जानकार गिरीश जौहर से बात की. उनके मुताबिक 'पति पत्नी और वो' बज़ के मुताबिक पानीपत से आगे है. उन्होंने कहा, "पानीपत को साढ़े 5 से साढ़े 6 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग मिल सकती है, जबकि 'पति पत्नी और वो' पहले दिन साढ़े 7 से साढ़े 8 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पानीपत करीब 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है, जबकि 'पति पत्नी और वो' को 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है. गौरतलब है कि दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि प्रमोशनल हलचल के हिसाब से आंके तो 'पति पत्नी और वो' वो पानीपत पर भारी पड़ती नज़र आएगी. अब पहले दिन कौन-सी फिल्म कितना कमाएगी इसका पता तो हकीकत के बॉक्स ऑफिस आंकड़े आने के बाद ही चलेगा.