Box Office Prediction: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बीते कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा क्लैश नजर नहीं आया. लेकिन इस शुक्रवार दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. एक फिल्म है कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की 'जजमेंटल है क्या' तो वहीं दूसरी फिल्म है इन दिनों हिट फिल्म की गारंटी बन चुकीं कृति सेनन की 'अर्जुन पटियाला'.


दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं ऐसे में फिल्मों की कमाई पर तो इसका असर नजर आता ही है. अब कौन सी फिल्म किसे कितना नुकसान पहुंचाती है इसके लिए तो थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन दोनों फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसी ओपनिंग मिलेगी, इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स की अलग-अलग राय है. आइए जानते हैं किस फिल्म को मिल सकती है कितनी ओपनिंग...


'जजमेंटल है क्या'


कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ने दर्शकों का ध्यान अपने पहले पोस्टर से आकर्षित कर लिया था. एक के बाद एक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए और उसके बाद फिल्म का टीजर और ट्रेलर. इन सभी को फैंस की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म एनालिस्ट गिरीश जौहर ने पिंकविला को बताया कि फिल्म को ऑडियंस के मिले अभी तक के रिस्पॉन्स के मुताबिक 5 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है. फिल्म को करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.





फिल्म के बारे में आपको बता दें कि ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें कुछ मजेदार ट्विस्ट डाले गए हैं. फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव मेन लीड में हैं. दोनों ही को इस फिल्म में दिमागी रूप से डिस्टर्ब दिखाया गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी ने निर्देशित किया है. फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के अलावा बृजेंद्र काला, जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी हैं.


'अर्जुन पटियाला'


कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की स्पूफ कॉमेडी 'अर्जुन पटियाला' भी कल ही रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक कॉमेडी स्पूफ है जिसमें एक्टर्स खुद अपना ही मजाक उड़ाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बेहद सिंपल रखी गई है लेकिन इसमें हिट बॉलीवुड मसाला फिल्म का हर फ्लेवर डाला गया है.





'अर्जुन पटियाला' के ट्रेलर को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. दिलजीत दोसांझ पहले से ही पंजाबी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. वहीं, कृति सेनन की भी एक के बाद एक फिल्म हिट साबित हो रही है. ऐसे में इस फिल्म से भी फैंस को उम्मीदें हैं. फिल्म को 1200 से 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है. ऐसे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डेढ़ से दो करोड़ तक हो सकती है.