ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, ‘संजू’ ने रिलीज के पहले (शुक्रवार) दिन 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़, सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सात दिनों के अंदर 202.51 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
आपको बता दें कि ‘3 idiots’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी ' संजू' के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर भी विधु विनोद चोपड़ा ही थे. इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन, करीना कपूर, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी ने मुख्य भुमिका निभाई थी.
पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जीवन में ड्रग्स ट्राई कर चुके हैं रणबीर कपूर
'बाहुबली 2' और सलमान की 'रेस 3' को पछाड़ा
इतना ही नहीं कमाई के मामले में ‘संजू’ ने 'बाहुबली 2' और सलमान की 'रेस 3' को भी पछाड़ दिया है. साल 2018 में देश में रिलीज हुई सभी फिल्मों (हॉलीवुड सहित) में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपेनर बनकर सामने आई है. इस फिल्म ने सलमान खान की 'रेस 3' रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: द इन्फीनिटी वॉर' का फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. (पूरी खबर पढ़ें)
संजू ने 'बाहुबली 2' का वो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जिसके टूटने का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म ने तो एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बाहुबली' से छीनकर अपने नाम कर लिया है.
जानिए कौन हैं संजय दत्त की जिंदगी के असली 'कमलेश', सामने आई ये VIDEO
5300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है 'संजू'
बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
इस फिल्म के चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.''
संजू का ट्रेलर देखें-