दोनों की जोड़ी को फिल्म हिट कराने का पैंतरा माना जाता है. लेकिन इस बार ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी. दोनों की हिट जोड़ी पर कहीं ये फिल्म 'कलंक' साबित न हो जाए.
हाल ही में वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'कलंक' रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जरा डगमगाती नजर आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन क्रमश: 11.45 करोड़ और 11.60 करोड़ रुपए की कमाई की.
वहीं, चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 9.75 की कमाई की. पांचवे दिन फिल्म ने कॉन्सटेंट कमाई करते हुए 11.63 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले वीकेंड में (5 दिन ) में कुल 66.03 करोड़ रुपए की कमाई की है.
ये हैं आलिया-वरुण की हिट फिल्में...
आलिया भट्ट और वरुण धवन इससे पहले तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा था इस पर जरा एक नजर आ डालते हैं. दोनों ने साल 2012 में करण जौहर की ही फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा था.
निर्देशक शंशाक खेतान की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म ने पहले दिन कमाए 9 करोड़ रुपए. अपने अच्छे रिव्यू के चलते फिल्म ने पहले वीकेंड में फिल्म ने कमाए 28.5 पहले सप्ताह में करीब 47 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, फिल्म की करीब 70 करोड़ रुपए की लाइफ टाइम कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई थी.
दोनों की दूसरी फिल्म आई साल 2014 में 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया'. शंशाक खेतान निर्देशित इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली. फिल्म ने पहले वीकेंड में 33.74 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, पहले हफ्ते में फिल्म ने करीब 53.3 करोड़ रुपए की कमाई की. ये फिल्म भी कुल 76.81 करोड़ रुपए की कमाई के साथ हिट साबित हुई थी.
इसके बाद साल 2017 में इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई. इस फिल्म का निर्देशन भी शंशाक खेतान ने ही किया और फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की. अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने 43.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. वहीं, पहले हफ्ते में फिल्म ने 73.66 करोड़ की शादार कमाई की. कुल 116.60 करोड़ सुपरहिट रही.