Box Office Report: शाहिद की सबसे बड़ी हिट बनी 'कबीर सिंह', जानें अब तक का सफर
बीते करीब 16 सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे शाहिद कपूर की पहली सोलो फिल्म है जिसने कमाई के इतने बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फिल्म की कमायाबी को इंजॉय कर रहे शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा ली है.
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है. इस कामयाबी से फिल्म मेकर्स और टीम दोनों ही खासा खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है और टिकट विंडो पर फैंस का जमावड़ा अभी भी नजर आ रहा है.
बीते करीब 16 सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे शाहिद कपूर की पहली सोलो फिल्म है जिसने कमाई के इतने बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फिल्म की कमायाबी को इंजॉय कर रहे शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा ली है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि शाहिद कपूर ने अपनी फिस बढ़ा कर 35 करोड़ रुपए कर दी है. इससे पहले शाहिद कपूर एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए लिया करते थे.
लेकिन अपने दम पर फिल्म को सुपरहिट कराने के बाद अब शाहिद ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये हैं शाहिद कपूर की हिट फिल्में
शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म 'इश्क विश्क' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमृता राव और शहनाज नजर आईं थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी और शाहिद को एक चॉकलेटी हीरो के तौर पर पहचान दिलाई. इसके बाद शाहिद की झोली में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद हिट फिल्म आई जिसमें वो करीना कपूर के साथ नजर आए. साल 2006 में आई फिल्म 'चाइना टाउन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और हिट रही.
बॉलीवुड में एंट्री के करीब तीन साल बाद शाहिद को उनकी पहली सुपरहिट फिल्म 'विवाह' के रूप में मिली. फिल्म में शाहिद के साथ एक बार अमृता राव स्क्रीन पर नजर आईं थी. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
अगले ही साल यानी 2007 में शाहिद कपूर और करीना कपूर एक बार फिर स्क्रीन पर साथ दिखे और फिल्म 'जब वी मेट' में नजर आए. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
इसके बाद शाहिद की कुछ फिल्में फिर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं. साल 2009 में आई उनकी फिल्म 'कमीने' के रूप में एक बार उन्हें हिट फिल्म मिली. इस फिल्म को लेकर शाहिद को क्रिटिक्स की ओर से भी काफी सराहना मिली थी. इसके बाद हैदर और उड़ता पंजाब के रूप में उन्हें कुछ एवरेज फिल्में मिली. लेकिन कोई ब्लॉकबस्टर नहीं मिली.
लंबे इंतजार के बाद शाहिद को पिछले साल 'पद्मावत' के रूप उनके करियर की सबसे हिट मिली. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म थी. शाहिद के करियर की सोलो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर आई है 'कबीर सिंह'. इस फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानि बुधवार को भी अच्छी कमाई की. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 246 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.