Box Office: सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ने 'कबीर सिंह' और 'हाउसफुल 4' को पछाड़ा, हुई रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’रिलीज हो गई है. रिलीज होने से पहले ही सलमान के फैंस ने सलमान के तोहफा दे डाला है. सलमान की ‘दबंग 3’ ने एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कबीर सिंह और हाउसफुल 4 को पीछे छोड़ दिया है.
![Box Office: सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ने 'कबीर सिंह' और 'हाउसफुल 4' को पछाड़ा, हुई रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग Box office: Salman Khan's film Dabangg 3 defeated Kabir Singh and Housefull 4 record advance booking Box Office: सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ने 'कबीर सिंह' और 'हाउसफुल 4' को पछाड़ा, हुई रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/20091647/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dabangg 3: सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ की फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज हो गई है. सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. जो आज फिल्म की रिलीज के साथ ही खत्म हो चुका है. मुंबई में कल रात ‘दबंग 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की थी.
फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी स्पोर्ट मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही साथ 12 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. 'वार', 'भारत' और 'मिशन मंगल' के बाद सलमान की 'दबंग 3' 2019 की चौथी सबसे बड़ी बढ़त पाने फिल्म बन गई है. वहीं इस उपलब्धि को हासिल करते हुए कबीर सिंह, हाउसफुल 4, केसरी और गली बॉय जैसी दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ‘दबंग 3’ सलमान खान की ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म है. जिसे प्रभूदेवा के निर्देशन में बनाया गया है. फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं सई मांजरेकर और किच्छा सूदीप भी फिल्म में अहम किरदार में देखे जा सकते हैं.
माना जा रहा था कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. जिसके कारण किसी ने भी सलमान खान की फिल्म की टक्कर में अपनी फिल्म रिलीज नहीं की है. जिससे फिल्म के कलेक्शन में खासा बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
Bigg Boss 13: EX का दावा '5 महीने पहले Arhaan Khan ने फ्लैट पर इंटीमेट होने की कोशिश की थी'!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)