नई दिल्ली: ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी शानदार बिजनेस कर रही है. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन भी जोरदार कमाई की है. सोमवार को फिल्म का बिजनेस 18 करोड़ रुपए के पार चला गया.

फिल्म ने रविवार को साल के आखिरी दिन 22.23 करोड़ और सोमवार को साल के पहले दिन 18.04 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब तक 11 दिनों में ‘टाइगर जिंदा है’ कि कुल कमाई 272.79 करोड़ हो चुकी है.






फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने....

  • पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए

  • दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपए

  • तीसरे दिन 45.53 करोड़ रुपए

  • चौथे दिन 36.54 करोड़ रुपए

  • पांचवे दिन 21.60 करोड़ रुपए

  • छठे दिन 17.55 करोड़ रुपए

  • सातवें दिन 15.42 करोड़ रुपए

  • आठवें दिन 11.56 करोड़ रुपए

  • नौवें दिन 14.92 करोड़ रुपए

  • दसवें दिन 22.23 करोड़ रुपए

  • ग्यारहवें दिन 18.04 करोड़ रुपए


          कुल = 272.79 करोड़ रुपए


 

इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन अब भी दूसरे हफ्ते में फिल्म देश में 3500 और विदेशो में 1000 स्क्रीन्स पर कब्जा जमाए हुए है.

गौरतलब है कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं.

'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

यहां देखें फिल्म गाना...