BOX OFFICE: 12वें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे'
इसी हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, लेकिन इसकी रिलीज़ के बावजूद 'छिछोरे' के कारोबार पर कोई खास असर नही पड़ा.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'छिछोरे' को बड़ी कामयाबी मिली है. फिल्म ने 12वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म समीक्षकों के साथ साथ दर्शकों को भी खूब पसंद आई है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने ज़ोरदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'छिछोरे' ने 12वें दिन मंगलवार को 4.11 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इसके साथ ही ये 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई. इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 5.34 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसके बाद दूसरे दिन 9.42 करोड़, तीसरे दिन 10.47 करोड़ और चौथे दिन 4.02 करोड़ का बिज़नेस किया. फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक 102.19 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.
#Chhichhore is 💯 Not Out... Solid trending - despite a strong opponent - increases its chances of sustaining at the BO till the biggies arrive [2 Oct]... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr, Sun 10.47 cr, Mon 4.02 cr, Tue 4.11 cr. Total: ₹ 102.19 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2019
आपको बता दें कि इसी हफ्ते रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज़ का भी सुशांत सिंह की छिछोरे पर कोई खास असर पड़ता नज़र नहीं आया है.
Days taken to reach ₹ 💯 cr by mid-range films... ⭐️ #KabirSingh: Day 5 ⭐️ #Uri: Day 10 ⭐️ #TanuWedsManuReturns: Day 11 ⭐️ #Chhichhore: Day 12 ⭐️ #Stree: Day 16 ⭐️ #Raazi: Day 17 ⭐️ #BadhaaiHo: Day 17 ⭐️ #SKTKS: Day 25 Nett BOC. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2019
आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' बनाकर चर्चा में आए निर्देशक नितेश तिवारी ने ही 'छिछोरे' का भी निर्देशन किया है. फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा नवीन पोलिशेट्टी, वरुण शर्मा, ताहिर भसीन और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के बेटे का किरदार मोहम्मद समद ने निभाया है.
ड्रीम गर्ल भी कर रही है ज़ोरदार कमाई फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'ड्रीम गर्ल' की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 7.40 करोड़ रुपए का अच्छा बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.05 करोड़ रुपए, शनिवार को 16.42 करोड़ रुपए, रविवार को 18.10 करोड़ रुपए और सोमवार को 7.43 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया था. इस फिल्म ने पांच दिनों में 59.40 कोरड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#DreamGirl is a HIT... Refuses to slow down... Eyes ₹ 70 cr+ total... Biz in Week 2 - when it faces multiple new movies - is pivotal, will give an idea of its lifetime biz... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr, Mon 7.43 cr, Tue 7.40 cr. Total: ₹ 59.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2019