Box Office: चार दिनों में 150 करोड़ के पार पहुंची सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’
सलमान खान की इस फिल्म ने चौथे दिन भी कमाई की रफ्तार बनाए रखी है. दर्शकों के इस प्यार से साफ है कि 'टाइगर जिंदा है' अभी और भी कई रिकॉर्ड्स बना सकती है.
नई दिल्ली: अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. सलमान खान और कैटरीना कैफ का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है और इस बात का सबूत है फिल्म की कमाई के ये आंकड़े.
सलमान खान की इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सोमवार क्रिसमस के मौके पर 36.54 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले दिन 34.10 करोड़, दूसरे दिन 35.30 करोड़, और तीसरे दिन 45.53 करोड़ रुपए का दमदार बिजनेस किया था. इस तरह फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 151.47 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने में कामयाब रही है.
#TigerZindaHai is setting NEW BENCHMARKS... Does PHENOMENAL biz on Mon [#Christmas]… Crosses ₹ 150 cr on Day 4... Is UNSTOPPABLE... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr. Total: ₹ 151.47 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2017
इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. रविवार के धमाके के बाद अब माना जा रहा है कि ‘टाइगर जिंदा है’ आज क्रिसमस के दिन बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़ा कमाल दिखा सकती है.
‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें फिल्म का गाना...