नई दिल्ली: कार्तिन आर्यन और कृति सैनन की फिल्म लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म की वजह से अजय देवगन सहित कई बड़े सितारों से सजी फिल्म टोटल धमाल को भारी नुकसान हुआ है. अगर लुका छिपी लोगों को पसंद नहीं आती तो इसका सीधा फायदा टोटल धमाल को होता. मंगलवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. मंगलवार को 'टोटल धमाल' ने 3.20 करोड़ कमाए हैं तो वहीं लुका छिपी ने 5.04 करोड़ की कमाई की है.

पांच दिनों लुका छिपी की कमाई 45 करोड़ के पार

'लुका छिपी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.01 करोड़, दूसरे दिन 10.08 करोड़, तीसरे दिन 14.04 करोड़, चौथे दिन 7.90 करोड़ और पांचवे दिन 5.04 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 45.07 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

वहीं, वर्ल्डवाइड ये फिल्म 65.78 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

'लुका छिपी' की पूरी स्टारकास्ट जमकर सेलिब्रेशन कर रही है. 'लुका छिपी' कुल 2507 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसमें से 2100 घरेलू स्क्रीन है. इसके अलावा ओवरसीज में ये फिल्म 407 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.  इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं.



इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. 'लुका छुपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है. यह मथुरा में फिल्माई गई एक रोमांटिक कॉमेडी है.

'टोटल धमाल' पर लगा ब्रेक

टोटल धमाल में अजय देवगनमाधुरी दीक्षितअनिल कपूरअरशद वारसीरितेश देशमुखजावेद जाफरीसंजय मिश्रा,बोमन ईरानीईशा गुप्ताजॉनी लीवर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म अब तक 127 करोड़ कमा चुकी है. ऐसा माना जा रहा था कि अगर पिछले हफ्ते कोई अच्छी फिल्म नहीं आती तो ये कमाई 200 करोड़ तक पहुंच जाती. हालांकि अब जो कमाई के आंकड़े आ रहे हैं उससे यही पता चलता है कि 150 करोड़ तक पहुंच पाना भी इस फिल्म के लिए बहुत मुश्किल है.




भारत में इस फिल्म को 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है जबकि ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित हुई है. समीक्षकों ने तो इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है और ना ही रेटिंग अच्छी दी है लेकिन इसके इतर ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.