मुंबई: इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' ने इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. राधिका मदान और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म को साल 2020 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा था. हालांकि, फिल्म की ओपनिंग को लेकर आसार अच्छे नहीं नजर आ रहे हैं क्योंकि कोरोना की दहशत से फिल्म की बुकिंग प्रभावित हो रही है.
शुक्रवार की सुबह अधिकांश शो की ओपनिंग में 10% से कमी देखी गई है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मुंबई के कुछ थिएटर के टिकट विक्रेता ने खुलासा किया कि सुबह के शो की ओपनिंग के नंबर्स काफी निराशाजनक हैं और दोपहर के शो के मामले में भी आसार अच्छे नहीं हैं. शुक्रवार को फिल्म के लिए लगभग 3-4% की ही बुकिंग देखी गई है.
पिछले हफ्ते टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' भी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की दोपहर की बुकिंग पर असर देखने को मिला था. कई थिएटर्स में दोपहर के कुछ शो के लिए जिरो बुकिंग देखी गई थी.
जाहिर है कोरोना वायरस की डर से लोग सिनेमाघरों में जाने से बच रहे हैं. इस बीच, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इस वजह से इन फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ने के बाद वापसी कर रहे हैं. समीक्षक इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. अब देखना होगा यह फिल्म कोरोना वायरस की दहशत की जद में दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है.
यहां पढ़ें
Box Office पर 'अंग्रेजी मीडियम' और 'ब्लडशॉट' आमने-सामने, कोरोना की दहशत का हो सकता है असर