नई दिल्ली: अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को जब से ऑस्कर में भेजने की घोषणा हुई तब से ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के शुरूआती तीन दिनों में 6.90 करोड़ की कमाई का आंकडा पार कर लिया है.


ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और उस दिन इसे सिर्फ 96 लाख की कमाई की. लेकिन जैसे समीक्षकों ने हर तरफ इस फिल्म की खूब तारीफ की और उसी बीच इसके ऑस्कर में नॉमिनेट होने की घोषणा भी की गई. इसके बाद इस फिल्म ने शनिवार को रफ्तार पकड़ी और 2.52 करोड़ की कमाई की और  रविवार को 3.42 करोड़ की कमाई. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 6.90 करोड़ की कमाई कर चुकी है.



बता दें कि ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 430 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इसे अमित वी. मासुरकर ने डायरेक्ट किया है.


वहीं इसी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में संजय दत्त की 'भूमि' और श्रद्धा कपूर की 'हसीना पारकर' भी रिलीज हुई है. पहले दिन तो इन दोनों फिल्मों को न्यूटन की तुलना में अच्छी शुरूआत मिली लेकिन उसके बाद ये दोनों फिल्में पिछड़ गईं.  1848 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'भूमि' ने तीन दिनों में सिर्फ 7.48 करोड़ की कमाई की है.


 






जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त ने फिल्म  'भूमि' से बड़े पर्दे पर वापसी की है  लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है. वहीं बायोपिक 'हसीना पारकर' में भी श्रद्धा कपूर कुछ खास नहीं कर पाई हैं. 'हसीना पारकर' के तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा अभी नहीं आया है.