Brahmastra Boycott: इन दिनों ट्विटर पर फिल्मों के बायकॉट का सिलसिला जारी है. पहले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ का बायकॉट हुआ, लेकिन विवादों के बीच ये दोनों फिल्में रिलीज हुई. इसी बीच ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चला. अब इस लिस्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का नाम जुड़ चुका है और सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ (Boycott Brahmastra) छाया हुआ है.
‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मॉनी रॉय नजर आने वाले हैं. वहीं अब ट्विटर पर रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन ट्रोलर के निशाने पर हैं.
‘पीके’ को लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट
साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के लास्ट सीन में रणबीर कपूर भी नज़र आए थे. उसी की तस्वीरें अब ट्विटर पर वायरल हो रही हैं जिसमें रणबीर कपूर चेहरे पर भगवान का स्टीकर लगाए नज़र आ रहे हैं, जिस कारण से लोग रणबीर कपूर पर हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं और ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर के एक सीन को लेकर भी ट्रोल हुए थे जिसमें वो मंदिर में जूते पहनकर ऩजर आए थे.
अमिताभ बच्चन के कारण भी हो रहा है फिल्म बायकॉट
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनको लेकर लिख रहे हैं कि उन्होंने अपने शो केबीसी में एक महिला के घूंघट पर सवाल किया था, लेकिन वो मुस्लिम औरतों के हिजाब पर कुछ नहीं बोलते हैं.
वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा कि वो लोग समझते हैं कि फिल्म में ज्यादा स्टार्स होंगे तो हम फिल्म देखेंगे #BoycottBrahmastra.
बरहाल, अब ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के रिलीज में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में अब देखना होगा कि ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ (Boycott Brahmastra) का ट्रेंड कब तक चलता है और इसका फिल्म के रिलीज पर क्या इसर पड़ता है?
ये भी पढ़ें-
Sridevi से लेकर Bhagyashri तक, फिल्मों में हिट और टीवी पर फ्लॉप साबित हुईं ये दिग्गज अभिनेत्रियां