नयनतारा की 'अन्नपूर्णी' पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, उठी नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग
Boycott Netflix: नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी सुर्खियों का हिस्सा बन गई है. ये फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है.
Boycott Netflix: नयनतारा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी फिल्म अन्नपूर्णी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और उसके बाद से कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है. अन्नपूर्णी पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. जिसके बाद मुंबई और जबलपुर में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग उठ गई है. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठे इश्यू पर बात कर रहे हैं.
जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है. बताया गया है कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जिसमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसके अलावा इसमें ये भी दिखाया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे.
बायकॉट नेटफ्लिक्स हुआ ट्रेंड
ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके बाद से बायकॉट नेटफ्लिक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा-हम आपको सख्त चेतावनी दे रहे हैं नेटफ्लिक्स इंडिया. अपनी इस फिल्म को तुरंत हटा लें अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
We are strictly warning you @NetflixIndia to immediately withdraw this evil movie of yours or else be ready to face legal consequences and @BajrangDalOrg style action.@ZeeStudios_ pic.twitter.com/AVX9h4jHQ6
— Shriraj Nair (@snshriraj) January 9, 2024
During vanvaas ram sita used to eat non veg whata pathetic scene by netflix they r targeting hindus now its time to boycott netflix😡
— Shruti🦋 (@Shruthiey) January 10, 2024
1 RT is equal to 10 slap on netflix #BoycottNetflix#BoycottAnnapoorani
pic.twitter.com/Th2NFY6nUL
वहीं दूसरे ने लिखा-वनवास के दौरान राम सीता नॉनवेज खाते थे, नेटफ्लिक्स का कितना दयनीय दृश्य है, वे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, अब नेटफ्लिक्स का बहिष्कार करने का समय आ गया है. नेटफ्लिक्स पर 1 आरटी 10 थप्पड़ के बराबर है.
"Ram-Lakshman-Sita used to eat meat during Vanvash"
— 𝗖𝗢𝗠𝗥𝗔𝗗𝗘 (@YourBuddy1129) January 10, 2024
This is what @NetflixIndia is showing in the name of art 😡#BoycottNetflix pic.twitter.com/D3FD7hkWhM
तमिल फिल्म मे चलाया गया बॉलीवुड वाला लव जिहादी एजेंडा 👆🔥🙏 #boycottnetflix@NayantharaU ❌❌ pic.twitter.com/YAf9zevnoX
— 💫MEHR MEENA SANATANI 💫 (@mehrRj11) January 7, 2024
एक ने लिखा- वनवास के दौरान राम-लक्ष्मण-सीता खाते थे मांस. यह क्या है नेटफ्लिक्स. कला के नाम पर दिखावा हो रहा है.
अन्नपूर्णी की बात करें तो इस फिल्म को नितेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. मूवी में नयनतारा के साथ जय लीड रोल में नजर आए हैं. ये तमिल फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.