Pathaan Tickets Advance Booking In India: कोरोना काल के बाद अब सिनेमा जगत धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. हालांकि कोरोना काल के बाद बहुत कम बॉलीवुड फिल्में ऐसी रहीं हैं, जिन्हें रिलीज से पहले टिकटों की बंपर एडवांस बुकिंग मिली है. इस मामले में मौजूदा समय में सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) नया कीर्तिमान लिखती जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'पठान' से पहले बॉलीवुड के ये दो फिल्में कोरोना महामारी के बाद एडवांस बुकिंग के मामले में अव्वल रही हैं.
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
सुपरस्टार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी. कोरोना काल के बाद शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उसमें भी 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल होता है. ओपनिंग डे पर 'ब्रह्मास्त्र' 36 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. जिसके पीछे की बड़ी वजह इस फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग थी. इंस्टेंट बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज से पहले ही 'ब्रह्मास्त्र' के 3.2 लाख टिकटों की बिक्री हुई थी.
83 द फिल्म (83 The Film)
कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड फिल्मों की बंपर एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो उस लिस्ट में सुपरस्टार रणवीर सिंह की '83 द फिल्म' का नाम भी शामिल है. बता दें कि साल 2021 में रिलीज हुई '83 द फिल्म' की एडवांस के तौर पर 1.17 लाख टिकटें सेल हुई थीं.
'पठान' ने एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड
20 जनवरी से भारत में मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है. ऐसे में अब तक एडवांस बुकिंग के तहत 'पठान' की 2.10 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. खास बात ये है कि अभी 'पठान' (Pathaan) की रिलीज में 4 दिन का समय बाकी है. जिसके चलते 'पठान' की एडवांस बुकिंग में आने वाले दिनों भारी इजाफा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- अनंत के वेट लॉस पर SRK ने पूछ लिया था ऐसा सवाल, मुकेश अंबानी के बेटे ने ऐसे की थी किंग खान की बोलती बंद!