Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने शेयर किया शमशेरा का पोस्टर, रणबीर कपूर के दमदार लुक पर दिया ये रिएक्शन
Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म शमशेरा के पोस्टर को शेयर करते हुए बड़ी बात कही है.
Alia Bhatt: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लंबे वक्त बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में रणबीर कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस बीच रणबीर की एक और बहुचर्चित फिल्म शमशेरा (Shamshera) का पोस्टर सामने आ चुका है. ऐसे में रणबीर की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शमशेरा के लेटेस्ट पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये रिएक्शन दिया है.
ब्रह्मास्त्र में रणबीर की को-स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शमशेरा का दमदार पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही आलिया ने इस पोस्टर में कैप्शन देकर लिखा है कि 'अब यह एक गर्म सुबह है. मेरा मतलब है गॉड मॉर्निंग'. यानी आलिया ने रणबीर कपूर के लुक को बेहद शानदार बताते हुए उनकी तारीफ की है. मालूम हो कि शमशेरा फिल्म का पोस्टर एक दिन पहले ही लीक हो गया था. ऐसे में अब सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने शमशेरा के ऑफिशियल पोस्टर को रिलीज कर रणबीर कपूर के लुक का खुलासा किया है.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी शमशेरा
रणबीर कपूर के अलावा शमशेरा में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय दत्त (Sanjay Dutt) और एक्ट्रेस वाणी कपूर अहम भूमिका में मौजूद हैं. इस फिल्म की कहानी काजा के काल्पनिक शहर के सेट पर फिल्मायी गई है, जिसमें एक गुलाम व्यक्ति एक नेता बनता है और बाद में अपने कबीले के आजादी और सम्मान के लिए काफी संघर्ष करता है. आपको बता दें कि रणबीर कपूर की शमशेरा (Shamshera) 22 जुलाई को रिलीज की जाएगी.
Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा