Brahmastra Advance Booking: 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है कमाल, एडवांस बुकिंग में दिखा जोरदार जोश
Brahmastra Advance Booking: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस बॉलीवुड फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुक्रवार को शुरू हुई
Brahmastra Advance Booking: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस बॉलीवुड फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुक्रवार को शुरू हुई और सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे लेकर ट्वीट किया है और बताया है कि केवल एक ही दिन में 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. उन्होंने एक ट्वीट कर जानकारी दी, ''एडवांस बुकिंग स्टेटस, आखिरकार इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर, ब्रह्मास्त्र का प्रतिदिन के हिसाब से एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आई हैं. ये आंकड़े मल्टीप्लेक्स के हैं. पहले दिन में 11,558 टिकट बिकी हैं.''
Brahmastra: आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' 3D में होगी रिलीज, सामने आया फिल्म का एक और दमदार प्रोमो
'BRAHMĀSTRA': ADVANCE BOOKING STATUS... Finally, some relief for the industry... Received #Brahmāstra *day-wise data* [advance booking] of *a leading multiplex chain*... Observations...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2022
⭐ Tickets sold: 11,558 [veryyy positive start, since advance opened at select locations only] pic.twitter.com/UW83RpmofZ
रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ 2 के बाद सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हासिल करने वाली फिल्म बन सकती है. फिल्म एक सकारात्मक शुरुआत के लिए तैयार है और यह देखा जाना बाकी है कि 'ब्रह्मास्त्र' बड़े पैमाने पर कैसा प्रदर्शन करेगी.
यहां बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' एक तीन-भाग वाली फिल्म फ्रेंचाइजी के रूप में योजनाबद्ध किया गया है. इसका पहला भाग शिव पर केंद्रित है, जिसे रणबीर कपूर ने निभाया है. अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. भविष्य के हिस्सों के बारे में बोलते हुए अयान ने पहले साझा किया था, "हम पहली फिल्म की रिलीज के बाद दूसरे और तीसरे भाग की शूटिंग की योजना बनाएंगे. तीनों ही फिल्में एक दूसरे से जुड़ी ही कहानी बताएगी लेकिन अगली फिल्में नए पात्रों को पेश करेंगी और नए दृष्टिकोण लाएँगी. ब्रह्मास्त्र कहानी के लिए."
Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश