रणबीर कपूर की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, 30 साल पुरानी तस्वीर की शेयर
अमिताभ बच्चन के कोलाज की दोनों तस्वीरों में 30 साल का अंतर है. उन्होंने तस्वीर के अंतर को समझाते हुए फैंस के साथ शेयर किया है.अमिताभ बच्चन पहली बार रणबीर कपूर के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. दोनों सितारे अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम कर रहे हैं.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बिज़ी हैं. फिल्म तो साल के अंत में रिलीज़ होगी, लेकिन बिग बी ने जाने अनजाने में ही सही, लेकिन इसका प्रमोशन करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ट्वविटर अकाउंट अपनी और रणबीर कपूर की दो तस्वीरों का एक खास कोलाज शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन के कोलाज की दोनों तस्वीरों में 30 साल का अंतर है. बिग बी ने भी तस्वीर को अंतर समझाते हुए ही शेयर किया है. एक तस्वीर 'ब्रह्मास्त्र' के सेट की है, जोकि 2020 की है, जबकि दूसरी तस्वीर फिल्म 'अजूबा' के सेट की 1990 की है. जिसमें नन्हें रणबीर अपने चाचा शशि कपूर के साथ अमिताभ के साथ दिख रहे हैं. तस्वीर में रणवीर बड़ी हैरानी से अमिताभ को देखते नज़र आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, "तब और अब, बड़ी बड़ी हैरान आंखें, रणबीर की, अजूबा के सेट पे, शशि जी और मेरे साथ; और अब एक मझा हुआ सशक्त रणबीर, 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पे!! 1990 से 2020.. "समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल"."
T 3453 - THEN and NOW .. तब और अब बड़ी बड़ी हैरान आँखें , RANBIR की , AJOOBA के सेट पे , Shashi जी और मेरे साथ ; और अब एक मझा हुआ सशक्त RANBIR , 'ब्रहमास्त्र' के सेट पे !! 1990 to 2020 .. "समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल" pic.twitter.com/RNFR89zc43
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2020
कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनके साथ रणबीर कपूर भी थे. तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने रणबीर की जमकर तारीफ भी की थी.
T 3452 - .. work starts early .. like 6 am .. rehearsing, blocking and then shooting it .. with one of my favourites ❤️👍.. I need 4 of those🪑s to keep up with his enormous talent .. !! pic.twitter.com/7m3Noaa7pT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 25, 2020
इस फिल्म में बिग बी और रणबीर के अलावा आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी. उनके अलावा मौनी रॉय भी फिल्म में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होगी.