'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक ने आलिया भट्ट को बताया रणबीर की गर्लफ्रेंड, वीडियो हो रहा वायरल
रणबीर कपूर ने अयान मुखर्जी को इतना बेबस कर दिया कि आखिरकार उन्होंने रिलीजिंग डेट से सस्पेंस हटाना ही बेहतर समझा.
अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग मूवी की रिलीजिंग डेट को लेकर बात कर रहे हैं. इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से रणबीर कपूर भिड़ने को तैयार हो गये.
रणबीर कपूर ने अयान मुखर्जी को इतना बेबस कर दिया कि आखिरकार उन्होंने रिलीजिंग डेट से सस्पेंस हटाना ही बेहतर समझा. आलिया भट्ट के शेयर किये गये वीडियो का सबसे सनसनीखेज पहलू ये है कि इसमें अयान मुखर्जी आलिया भट्ट को रणबीर कपूर की ‘गर्लफ्रेंड’ बता रहे हैं. अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर को कहते हैं कि आलिया भट्ट को रिकॉर्डिंग करने से रोको. आलिया भट्ट वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त हैं. इसलिए अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर को नसीहत देते हुए सुने जा सकते हैं कि आलिया हमेशा कुछ न कुछ रिकॉर्डिंग करती है.
आखिर में अयान मुखर्जी फिल्म के रिलीजिंग डेट का खुलासा कर देते हैं. आलिया भट्ट ने वीडियो शेयर करते लिखा, “ब्रह्मास्त्र 4 दिसबंर 2020 को. वादा रहा.” रणबीर कपूर के उतावलेपन को शांत करने के लिए अमिताभ ने ट्वीट किया, “4 दिसबंर 2020 को फिल्म रिलीज हो रही है. अब अयान इसमें फेरबदल नहीं कर सकते.” वीडियो में अयान मुखर्जी अपनी आनेवाली फिल्म के रिलीजिंग डेट के बारे में बता रहे हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म है ‘ब्रह्मास्त्र’. फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर नजर आएंगे जबकि शाहरुख खान गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगे.
फिल्म के सेट पर झाड़ू लगाती नजर आईं कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार ने ऐसे उड़ाया मजाक 'भूत' के ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर ने बताया कि पहले किन-किन टाइटल पर किया था गौर