Drishyam 2 से लेकर Bhool Bhulaiyaa 2 तक, साल 2022 में इन फिल्मों को मिली तगड़ी ओपनिंग
Bollywood Films First Day Collection In 2022: साल 2022 में कई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई. आइए जानते हैं किस फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया.
![Drishyam 2 से लेकर Bhool Bhulaiyaa 2 तक, साल 2022 में इन फिल्मों को मिली तगड़ी ओपनिंग Brahmastra Drishyam 2 Bhool Bhulaiyaa 2 Ram Setu Know Opening Collection Of These Bollywood Films Drishyam 2 से लेकर Bhool Bhulaiyaa 2 तक, साल 2022 में इन फिल्मों को मिली तगड़ी ओपनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/99847437ac5d4b5fb104848f67501e1d1669537661892612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Films First Day Collection In 2022: साल 2022 में एक से एक बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से कई पिट गईं, तो कई सुपरहिट साबित हुईं. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में बहुत बढ़िया शुरुआत की हैं. आइए आज उन हिंदी फिल्मों के बारे में जानते हैं.
ब्रह्मास्त्र
रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 450 करोड़ रुपये रहा है.
View this post on Instagram
दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 14.92 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत की है. 'दृश्यम 2' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. मूवी में अजय देवगन के अलावा अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, तब्बू और अन्य सितारों ने काम किया है.
View this post on Instagram
राम सेतु
अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की 'राम सेतु' साल 2022 की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई. इसके पहले दिन का कलेक्शन 14.81 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, ये मूवी कमाई के मामले में उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतर पाई और सिर्फ 70.83 करोड़ के कलेक्शन के साथ सिमटकर रह गई.
View this post on Instagram
भूल भुलैया 2
साल 2022 कार्तिक आर्यन के लिए बेहतरीन साबित हुआ. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन 13.41 करोड़ रुपये रहा है. ये कॉमेडी-हॉरर फिल्म 181 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
View this post on Instagram
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसके पहले दिन की कमाई 12.18 करोड़ रुपये थी. अच्छी कहानी ना होने की वजह से ये फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक नहीं खींच पाई और 49 करोड़ के कलेक्शन के साथ फ्लॉप हो गई.
View this post on Instagram
लाल सिंह चड्ढा
साल 2022 आमिर खान (Aamir Khan) के लिए भी बहुत खराब रहा है. इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज हुई. इसका फर्स्ट डे का कलेक्शन 11.58 करोड़ रुपए रहा, लेकिन फिर इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली. आमिर की फिल्म की टोटल कमाई 59.58 करोड़ रुपये रही, जिसके बाद इस मूवी को फ्लॉप घोषित कर दिया गया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- बैगी जीन्स और जैकेट में राम चरण ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, कैटरीना कैफ ने दिया ये रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)