Brahmastra First Review: Ranbir-Alia स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म को बताया 'Superhero Spectacular'
Brahmastra First Review: अयान मुखर्जी निर्देशित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र आज रिलीज हो गई है. वैरायटी ने ब्रह्मास्त्र को "सुपरहीरो शानदार" कहते हुए काफी सकारात्मक समीक्षा दी
![Brahmastra First Review: Ranbir-Alia स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म को बताया 'Superhero Spectacular' Brahmastra First Review Ranbir-Alia starrer Brahmastra first review says film is superhero Spectacular Brahmastra First Review: Ranbir-Alia स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म को बताया 'Superhero Spectacular'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/34d3cf36cc0a2a6bf1e35a4af12c214c1662686820448368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra First Review: लंबे इंतजार के बाद अयान मुखर्जी निर्देशित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र आज रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले फैंस और प्रेस के लिए फिल्म के प्रीव्यू रखे गए थे और जिसके बाद फिल्म के रिव्यू सामने आ लगे हैं. फिल्म को लेकर सामने आए पहले रिव्यू में इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
अंतर्राष्ट्रीय पब्लिकेशन वैरायटी ने ब्रह्मास्त्र को "सुपरहीरो शानदार" कहते हुए काफी सकारात्मक समीक्षा दी. फिल्म समीक्षक कर्टनी हॉवर्ड ने भी रणबीर और आलिया के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके "चार्मिंग और अट्रैक्टिव" कहा है.
क्या कहता है ब्रह्मास्त्र का पहला रिव्यू?
वैरायटी के रिव्यू के अनुसार, ''लीड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों काफी चार्मिंग लग रहे हैं और वो आपको स्क्रीन पर बांधे रखते हैं. रणबीर कपूर का ऑनस्क्रीन करिज्मा और हुकी डायलॉग्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं. आलिया भट्ट दमदार हैं, जो उत्तेजना और सौम्यता दोनों को एक साथ निभा रही हैं.'' समीक्षा में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की उपस्थिति पर भी प्रकाश डाला गया, लेकिन शाहरुख खान का नाम लेने से परहेज किया.
फिल्म समीक्षक ने लिखा, "भारतीय सिनेमा के दिग्गजों को ब्रह्मास्त्र के टुकड़ों के संरक्षक के रूप में कास्ट करना (अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी जैसी विशाल प्रतिभाएं और एक विशाल बॉलीवुड सुपरस्टार जो प्रकट करने के लिए एक बिगाड़ने वाला होगा) एक बेहतरीन कदम है, क्योंकि यह दर्शकों को जोड़ता और एक शानदार सिनमैटिक अनुभव देता है.''
ब्रह्मास्त्र
बता दें 'ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है और यह चार अन्य भाषाओं - तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिव में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एस्ट्रावर्स नामक अपने स्वयं के सिनेमाई ब्रह्मांड के बारे में है और तीन फिल्मों की सीरीज में पहली फिल्म है. शाहरुख खान भी रणबीर-आलिया की फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाएंगे और 'वानर एस्ट्रा' की भूमिका निभाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)