Brahmastra: मेकर्स को तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र'
Brahmastra Leaked Online: रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आज यानी 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर बुरी खबर आ रही है कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये पायरेसी का शिकार हो गई.
![Brahmastra: मेकर्स को तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' Brahmastra leaked online on Tamilrockers, Filmyzilla Telegram Ranbir kapoor alia bhatt film latest victim of piracy Brahmastra: मेकर्स को तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/0ef86931b3286ecd6193fe4244e85b0d1662712898348431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra Full Movie Leaked: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस और क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. दुर्भाग्य से, अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. जी हां एक और फिल्म पायरेसी की भेंट चढ़ गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' HD में Tamilrockers, Movierulz, Filmyzilla, 123movies, Telegram और टोरेंट साइट्स जैसी साइट्स पर लीक हो गई है. सकारात्मक समीक्षा और बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग के बावजूद, ये कमाई को प्रभावित कर सकती है. हाल ही में रणबीर की 'शमशेरा', आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर 'जैसी कई फिल्में ऐसी साइटों पर लीक हो चुकी हैं.
'ब्रह्मास्त्र' पर पायरेसी का खतरा
बता दें 410 करोड़ रुपये में तैयार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज होने में पूरे चार साल का समय लग गया. अयान मुखर्जी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अभिनय से लेकर फिल्म के प्रमोशन में जमकर मेहनत की है, ऐसे में फिल्म का पायरेसी की भेंट चढ़ना बेहद निराशाजनक है. फिल्में लगातार एक के बाद एक लीक हो रही हैं लेकिन इसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है.
मेकर्स को लग सकता है तगड़ा झटका
इन सब से इतर बात करें फिल्म की तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागाअर्जुन और कैमियो रोल में शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन लीक के अलावा एक मुसीबत इस फिल्म को लेकर और है. सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट की भी मांग लोग कर रहे हैं. इन सबके बीच अब बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आगे कितना लंबा दौड़ पाती है ये देखना होगा.
ये भी पढ़ें:
Yashoda Teaser: रोंगटे खड़े करने वाला है Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' का टीजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)