Brahmastra Screen Count: अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देश ही नहीं दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज की गई है. फिल्म को देश में जहां 5 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है वहीं विदेशों में इसे 3 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और अपने कंटेंट से लेकर स्टार कास्ट और बजट जैसे कई बातों के चलते फिल्म सुर्खियों में रही है. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इतने बड़े पैमाने पर रिलीज की गई इस फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर कितना नजर आएगा.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक फिल्म को करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. उन्होंने बताया कि फिल्म को देशभर में कुल 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और विदेशों में इसकी संख्या 3,894 के आंकड़े को भी पार कर सकती है. तरण आदर्श के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि फिल्म को करीब 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जो कि एक काफी बड़ा नंबर है. बता दें कि खाली ऑस्ट्रेलिया में ही फिल्म को 300 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. 






इससे पहले एक प्रेस मीट में, फिल्म में नंदी अस्त्र की भूमिका निभाने वाले नागार्जुन अक्किनेनी ने इस बहुत ही महत्वाकांक्षी फिल्म के रिलीज आकार के बारे में विवरण दिया था. नागार्जुन ने बताया कि ब्रह्मास्त्र पूरी दुनिया में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे व्यापक रिलीज में से एक होने जा रही है. स्टार स्टूडियोज ने पुष्टि की कि फिल्म दुनिया भर में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. जिसमें भारत में लगभग 5000 स्क्रीन और विदेशों में लगभग 3000 स्क्रीन्स शामिल हैं.


कैसी है फिल्म ब्रह्मास्त्र?


इतने बड़े पैमाने पर रिलीज हुई फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं. एबीपी न्यूज के रिव्यू के अनुसार फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक है लेकिन सेकेंड हाफ खिंचा हुआ लगता है. फिल्म को छोटा किया जा सकता था और अगर ऐसा होता तो फिल्म बेहतर लगती. फिल्म ग्रैंड है इसमें कोई शक नहीं लेकिन फिल्म आपको पूरी तरह से बांध नहीं पाती. फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश की गई है और इसके लिए अयान मुखर्जी की तारीफ होनी चाहिए क्योंकि हम अक्सर कहते हैं कि बॉलीवुड वाले कुछ नया क्यों नहीं करते. यहां कुछ नया तो किया है लेकिन इसे और बेहतर तरीके से करने की जरूरत थी. क्लिक कर पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू...


ये भी पढ़ें: Brahmastra: फिल्म की Advance Booking को लेकर बोले Ranbir Kapoor, 'आलिया अब बन गई हैं ट्रेड एनालिस्ट...'


Brahmastra Twitter Reactions: ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्विटर पर सामने आए फैंस के रिएक्शन, फिल्म को बताया शानदार