Amitabh Bachchan Shares Throwback Picture: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं. बिग बी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर मुंबई (Mumbai) के एक्सीलियर सिनेमा (Cinema Hall) के बाहर की है. इस तस्वीर में लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' (Film Don) के लिए टिकट खरीद रहे हैं.
बता दें, फिल्म 'डॉन' की रिलीज के दौरान फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही थी, और तस्वीर उन्हीं दिनों की है. शहंशाह ने जैसे ही तस्वीर शेयर की, कमेंट्स की बौछार आ गई. अमिताभ ने 1978 में बैक-टू-बैक पांच बॉक्स ऑफिस हिट देने को भी याद किया. इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘.. 1978 में रिलीज़ हुई .. 44 साल और ये भी उसी साल रिलीज़ हुईं: डॉन, कसम वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध... एक साल में 5 ब्लॉकबस्टर. उनमें से कुछ ने 50 सप्ताह से अधिक बॉक्स ऑफिस पर, क्या दिन थे वो भी.’
अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
बिग बी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में अमिताभ प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा, उनके पास ‘गुडबाय’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्में हैं. फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में बिग बी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रभास (Prabhash) के साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
KGF को लेकर करण जौहर का बड़ा बयान, 'अगर हम ऐसी फिल्म बनाते तो हमारी लिंचिंग हो जाती'