Movie Release In September: नए महीने का आगाज हो गया है, जिसके तहत साल के इस सितंबर महीने में सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्मों का मेला लगने वाला है. बॉलीवुड फिल्मों से लेकर साउथ सिनेमा की फिल्में इस महीने में बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. जिसके तहत हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ चुनिंदा फिल्मों की सूची जो सितंबर 2022 में थिएटर में रिलीज होंगी.


ब्रह्मास्त्र


बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इस महीने की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फिल्म अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और एक्ट्रेस मौनी रॉय अहम किरदारों में मौजूद हैं. 


सिया


हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे की बहुचर्चित फिल्म सिया 16 सितंबर 2022 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी. इस फिल्म का टीजर पहले रिलीज हो गया है, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है.


जहां चार यार


डायरेक्टर कमल पांडे की फिल्म जहां चार यार भी इस महीने की 16 तारीख को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में चार महिला मित्रों की शानदार कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस माही विज, स्वारा भास्कर, पूजा चोपड़ा और शिखा तस्लानिया लीड रोल में मौजूद हैं. 


धोखा- राउंड द कॉर्नर


मशहूर अभिनेता आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और एक्ट्रेस खुशाली कुमार की फिल्म धोखा-राउंड द कॉर्नर का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट 23 सितंबर 2022 है. 


पोन्नियन सेल्वन 1


साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की मोस्ट अवेडेट फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 के लिए हर कोई बेताब है. चोल शासकों की कहानी को दर्शाती पीएस-1 को इस महीने की 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विक्रम और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल में हैं.


विक्रम-वेधा


बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम-वेधा (Vikram Vedha) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. जिसके तहत फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा. बता दें कि सैफ और ऋतिक की विक्रम वेधा 30 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी.


The Kapil Sharma Show Promo: नई गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते नजर आए कपिल शर्मा, इस दिन से शुरू होगा कॉमेडी शो


Ankita Konwar Birthday Photos: 17,000 फीट की ऊंचाई पर Milind Soman ने पकड़े पत्‍नी अंकिता के पैर!