Brahmastra Twitter Reactions: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले फैंस और प्रेस के लिए प्रीव्यू रखे गए थे. आलिया और रणबीर ने फैंस के लिए बैक टू बैक फिल्म के दो शो रखे थे जिनमें वो फैंस के साथ फिल्म देखने वाले थे. इसके अलावा भी देशभर में फिल्म के प्रीव्यू प्रेस के लिए रखे गए थे. अब फिल्म को लेकर ट्विटर पर कुछ रिव्यू सामने आए हैं. जिनमें एक खास ट्रेंड देखने को मिल रहा है. फिल्म को लेकर सामने आ रहे रिव्यू या तो इसे बहुत ही शानदार बता रहे हैं और या फिर बहुत ही खराब.


नीचे आप फिल्म को लेकर सामने आ रहे कुछ रिव्यूज देख सकते हैं. हालांकि ट्विटर के अलावा कुछ फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू भी सामने आए हैं जिनमें फिल्म को एक मस्टवॉच फिल्म बताया जा रहा है. 






















ब्रह्मास्त्र 


बता दें 'ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है और यह चार अन्य भाषाओं - तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिव में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एस्ट्रावर्स नामक अपने स्वयं के सिनेमाई ब्रह्मांड के बारे में है और तीन फिल्मों की सीरीज में पहली फिल्म है. शाहरुख खान भी रणबीर-आलिया की फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाएंगे और 'वानर एस्ट्रा' की भूमिका निभाएंगे.


'ब्रह्मास्त्र: भाग एक- शिव' को स्टार स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है और कथित तौर पर इसे 400 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनाया गया है.


Brahmastra First Review: Ranbir-Alia स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म को बताया 'Superhero Spectacular'


Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' की बंपर एडवांस बुकिंग से जागी उम्मीद, क्या बॉलीवुड का सूखा खत्म करने में कामयाब होगी रणबीर-आलिया