फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में शुक्रवार दोपहर कई ब्राहमण संगठनों ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर यहां धरना प्रदर्शन किया. इसके चलते फिल्म के शो रद्द किए गए.

पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ' फिल्म के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुये जेड स्कवायर मल्टीप्लेक्स समेत सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शोर रद्द करवा दिये गये . सिनेमा हालों में जैसे ही फिल्म शुरू हुई बाहर विरोध प्रदर्शन आरंभ हो गया और जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था. .'

एसपी ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राहमण एकता परिषद, सर्व ब्राहमण सभा जैसे कई ब्राहमण संगठनों ने फिल्म के अभिनेता और निर्माता निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड. दिये . उन्होंने बताया कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है .



बता दें कि फिल्म हमारे संविधान में लिखे गए 'आर्टिकल 15'  को दिखाती है जिसके अंतर्गत किसी भी वर्ग, जाति, लिंग या धर्म के व्यक्ति में किसी तरह का अंतर नहीं किया जाए. लेकिन देश में ऐसा होता नहीं है, जगह-जगह जाति के नाम पर उनसे भेदभाव किया जाता है.

भेदभाव नहीं करने की नसीहत देने वाले संविधान के 'आर्टिकल 15' को आधार बनाकर बनाई गई ये बेहद प्रभावशाली फिल्म ऐसे कई सवालों से आपके मन को बैचेन कर देगी और यही बैचेनी फिल्म की सबसे बड़ी कामयाबी के रूप में सामने आती है.

फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सयानी गुप्ता, ईशा तलवार, नामाशी चक्रवर्ती, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है. वहीं, इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. भारतीय परंपरा और सभ्यता में मौजूद सदियों पुरानी इस जाति व्यवस्था की डरावनी तस्वीर अब भी नहीं बदली है, खासकर ग्रामीण भारत में. इसी को लेकर ये फिल्म बनाई गई है जिसका कई जगह ब्राह्मण विरोध कर रहे हैं.