Kesariya Copy Of Pakistani Band Call Laree Chootee: भारत और पाकिस्तान को भले ही ‘एक रेखा’ से सालों पहले विभाजित कर दिया गया हो, मगर दोनों जगह के आम लोगों को एक दूसरे से जोड़े रहने में सिनेमा का एक अहम योगदान रहा है. कोई भी नया गाना रिलीज होता नहीं है कि मिनटों में सीमा के दोनों तरफ छा जाता है. ऐसे में चीजें भी जल्द पकड़ में आ जाती हैं. अब जैसे कि लोगों ने पकड़ लिया है कि हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) का रिलीज गाना ‘केसरिया’ (Kesariya) पाकिस्तानी बैंड ‘Call’ के ‘Laree Chootee’ सॉन्ग से मिलता-जुलता है.
‘ब्रह्मास्त्र’ के ‘केसरिया’ गाने का लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे थे. बहुत पहले टीजर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रोमांस की झलक दिखा कर मेकर्स ने इस गाने के प्रति फैंस की बेकरारी बढ़ा दी थी. लोग इसके जल्द रिलीज करने की डिमांड कर रहे थे. फैंस की उत्सुकता को देखते बीते रविवार को इसको जारी कर दिया गया. मगर रिलीज होते ही एक तरफ जहां इसकी मेलोडी को लेकर सराहना मिली, वहीं इस गाने के दो शब्दों ‘लव स्टोरियां’ का लोग जमकर मजाक उड़ाने लगे.
क्या ‘Laree Chootee’ की कॉपी है 'केसरिया' ?
अब सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी नोटिस कर लिया कि इस गाने के ट्यून भी सुने-सुने लग रहे हैं और फिर उन्हें लगा कि यह ‘Laree Chootee’ की ट्यून जैसा लग रहा है. बता दें कि पाकिस्तानी बैंड द्वारा यह गाना 2011 में रिलीज किया गया था.
अब सोशल मीडिया पर बातें फैलने में कितना वक्त लगता है, आपको भी पता ही है. लोग ‘Laree Chootee’ गाने को शेयर करने लगे और ‘केसरिया’ गाने (Kesariya song) को लेकर आरोप लगाने लगे. लोग तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
अब देखते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) की टीम का इस पर क्या रिएक्शन आता है. यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है. पहली बार रणबीर और आलिया का रोमांस सिल्वर-स्क्रीन पर देखने को मिलेगा. जल्द दोनों पैरेंट्स भी बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Kesariya Song: 'लव स्टोरियां' का लोग उड़ा रहे थे मजाक, ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर Ayan Mukerji ने किया पलटवार