बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही वो अपने विज्ञापनों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. आज से IPL शुरू होने जा रहा है और इस बार आईपीएल में विज्ञापनदाताओं ने 250 से अधिक करोड़ रुपए पर केवल आमिर खान पर निवेश किए हैं.

क्रिकेट के त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल के हर ब्रेक के दौरान आमिर खान छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट लीग के तीन प्रमुख प्रायोजकों द्वारा हस्ताक्षरित, आमिर खान मैचों के दौरान टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाला एकमात्र चेहरा होगा.

पुलवामा हमला: पहली बार बोले सलमान खान,कहा-आतंकी को दी गई थी गलत शिक्षा

पिछले साल, आमिर खान ने टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में से एक साइन किया था और इस साल भी वह इस ब्रांड का चेहरा बने हुए हैं. आमिर खान इस दौरान लीग के टाइटल प्रायोजक, डिजिटल भुगतान कंपनी और एक प्रसिद्ध जूता ब्रांड को एंडोर्स करते हुए नज़र आएंगे. दूसरी तरफ, डिजिटल भुगतान कंपनी ने आमिर खान को अपने पहले सेलिब्रिटी एंडोर्सर के रूप में पेश किया है.



आमिर खान को उनके ब्रांड के चेहरे के रूप में चुनने पर कंपनी के सीईओ ने कहा, "उनका नाम उनके आर्ट के प्रति ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण का पर्याय है. यह ऐसा कुछ हैं जो पूरी तरह से 'फोनपे' के विश्वास, सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ तालमेल खाता है. इसलिए हमने महसूस किया कि आमिर हमारी कंपनी के लिए एकदम सही ब्रांड एंबेसडर हैं क्योंकि हम एक अरब भारतीयों को डिजिटल भुगतान का अनुभव देना चाहते हैं."

ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रीशता के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं श्रद्धा कपूर- मीडिया रिपोर्ट्स

तीसरा ब्रांड जल्द ही आमिर खान के साथ इस प्रीमियर लीग सीज़न में अपने टेलीविज़न कैंपेन की शुरुआत करेंगे, जो एक प्रीमियम शू ब्रांड है. आमिर खान पहली बार एक समय में एक से अधिक ब्रांड का समर्थन करते हुए नज़र आएंगे, क्योंकि अभिनेता आमतौर पर एक समय में एक ब्रांड का समर्थन करना पसंद करते है. अभिनेता इससे पहले स्नैपडील, और गोदरेज रियल्टी जैसे ब्रांड का चेहरा रह चुके है.

फिल्मों की बात करें तो, आमिर खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसकी घोषणा अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर की थी.